Loading

संवाददाता- मुकेश सोनी

म्योरपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंडाडीह के औरहवा में जंगल किनारे सोमवार की शाम एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुमार ने बताया कि लालमन उम्र 18 वर्ष पुत्र हीरा शाह एक दिन पहले रविवार कि सुबह पाही पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। सोमवार की शाम लगभग 5:00 बजे चरवाहों ने युवक का शव जंगल के किनारे झाड़ियों में देखा तो उसके पिता को सूचना दी। सूचना पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के हेतु दुद्धी भेज दिया।