Loading

संवाददाता- मुकेश सोनी


म्योरपुर। स्थानीय थाना म्योरपुर में सोमवार को उ0नि0 ओम प्रकाश सिंह व उ0नि0 कुमार संतोष चौकी इंचार्ज लिलासी द्वारा अन्तर्गत धारा 151/107/116 CrPC में 05 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। हरिदास पुत्र सुखदेव उम्र 45 वर्ष, शम्भू पुत्र शंकर यादव उम्र 36 वर्ष, लक्ष्मन पुत्र शंकर यादव 38 वर्ष समस्त निवासीगण खोखरी महुआ, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र व श्याम बिहारी गोड़ पुत्र मोतीलाल गोड़ उम्र 46 वर्ष, हंसलाल पुत्र राजमोहन गोड़ उम्र 35 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम बनमहरी कोटा खजुरी, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र को मा0 न्यायालय दुद्धी के समक्ष पेश कराने हेतु थाना हाजा से रवाना किया गया।