संवाददाता- मुकेश सोनी
म्योरपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरी में मंगलवार की सुबह लगभग 5:00 बजे पंचायत भवन के सामने आलू लदी भरी ट्रक पलट गई। जिससे चालक व खलासी को गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से घायल चालक व खलासी को बाहर निकाला व एंबुलेंस की सहायता से म्योरपुर सीएचसी भर्ती कराया गया। आपको बताते चलें कि ट्रक छत्तीसगढ़ मैनपाट से आलू लोड कर बनारस पहाड़िया मंडी के लिए जा रही थी कि मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर स्थित देवरी गांव में पंचायत भवन के समीप सामने से आ रही ट्रेलर को साइड देने के चक्कर में सड़क पर स्थित गड्ढे में गाड़ी को ले जाना पड़ा जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और पंचायत भवन के सामने गाड़ी पूरी तरह से पलट गई। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर बने गड्ढे की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है।