Loading

म्योरपुर /राजाराम

सोनभद्र। म्योरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पाड़री ग्राम पंचायत कमरीडाड़ टोले में एक युवक ने घर के ही बड़ेर में रस्सी से गले में फंदे डालकर अपना जीवन लीला समाप्त कर ली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु दुध्दी भेजवा दिया जानकारी के अनुसार विरकेश यादव 25 वर्ष पुत्र राधेश्याम यादव ग्राम पंचायत पड़री के कमरीडाड़ ने मंगलवार की रात में खाना खाने के पश्चात अपने कमरे में जाकर सो गया रात के करीब 2:00 परिजनों ने उसके कमरे में जाकर देखा तो राकेश यादव का शव घर के बडेर से रस्सी के सहारे लटका हुआ था यह मंजर देख परिजनों में कोहराम मच गया तुरंत घटना की जानकारी स्थानीय स्थानीय को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह ने शव को फंदे से उतरवा कर आवश्यक कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम हेतु दुध्दी भेज दिया बताया गया कि मृतक की शादी बीते दिनों ही अप्रैल माह में हुई थी घटना के समय में पत्नी उसकी मायके में थी इधर परिजनों में रो-रो कर बुरा हाल है।