राजाराम/म्योरपुर
सोनभद्र। म्योरपुर थाना अंतर्गत ग्राम चेरी में 45 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई जानकारी के अनुसार राम जन्म पुत्र स्वर्गीय परमसुख ग्राम चैरी का रहने वाला युवक लगभग ग्यारह बजे करीब रात में खेत में शौच करने निकला था और उसी खेत में 11000 वोल्टेज कतार गिरा हुआ था उसने देखा नहीं जिसके चपेट में आ जाने से युवक की मौत हो गई तत्काल ग्रामीणों ने लाइन बंद करा कर बचाव के लिए दौड़ा जिससे बस जाए लेकिन बच न सका जिसकी सूचना ग्राम प्रधान ने थाना प्रभारी म्योरपुर को सूचित किया थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह मय फोर्स के साथ पहुंचकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए।