Loading

राजाराम /म्योरपुर

सोनभद्र। म्योरपुर थाना परिसर में आज गुरुवार को आगामी त्यौहार बकरीद व सावन मास कावड़ यात्रा जुलूस को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान सम्मानित व्यक्तियों धर्मगुरुओं के साथ थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई । थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत द्वारा सभी को युक्त पर्व पर आने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा की गई तथा समस्याओं का निराकरण किया गया तथा शेष अन्य समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित को कहा गया उन्होंने त्यौहार का सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु अपील करते हुए शासन व उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों को अवगत कराया आगे कहा कि कोई भी पर आपसी सौहार्द के साथ मिल जुलकर मनाएं एवं आपसी सौहार्द से मनाने से लोगों में उत्साह रहता है थाना प्रभारी ने बिजली अवर अभियंता से त्यौहार पर स समय बिजली आपूर्ति करने हेतु कहा थाना क्षेत्र के दर्जनों व्यक्ति गणमान्य लोग मौजूद रहे।