म्योरपुर/ राजाराम
सोनभद्र। बुधवार को म्योरपुर थाना परिसर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी, चेहल्लुम बारावफात तथा रक्षाबंधन आगामी त्यौहारों को देखते हुए म्योरपुर थाना परिसर में थाना अध्यक्ष की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गयी। बैठक में हिंदू समाज व मुस्लिम समाज के लोगों से आह्वान किया गया कि त्यौहार को सकुशल संपन्न कराये जाने की चर्चा की गई बैठक में सभी लोगों ने त्योहारों को सकुशल संपन्न करने में सहयोग करने की सहमति जताई त्योहार को शांतिपुर व भाईचारा के साथ मनाने की अपील की इस संबंध में मौके पर थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह, उप निरीक्षक, प्रधान संघ अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल, मोहम्मद वकील अहमद, नजीर हुसैन, अवतार हुसैन, अमरकेश सिंह, सुजीत कुमार तथा सम्मानित नागरिक लोग उपस्थित रहे।