म्योरपुर /संवाददाता राजाराम
म्योरपुर थाना परिसर में थाना प्रभारी हेमंत सिंह के अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई बैठक में क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान व समाजसेवी दोनों समुदाय के लोग उपस्थित रहे हैं तथा दोनों समुदाय के बीच आने वाले त्योहारों को सकुशल संपर्क कारण कराए जाने के बारे में चर्चा की गई एवं निर्देशित किया गया कि जो उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन अनुसार दिया गया उसे प्रभारी निरीक्षक ने पढ़कर सुनाया और अवगत कराया गया कि सभी लोग होली व ईद उल फितरत तथा सभी त्योहारों पर निकलने वाले जुलूस व शोभा यात्रा को परंपरागत रूप से ही निकले तथा किसी प्रकार का कोई नया रूप में ना निकले तथा इसके लिए भी उन्होंने अवगत कराया और शांतिपूर्ण दोनों समुदाय के त्योहारों को मनाये। थाना प्रभारी हेमंत सिंह हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति कुराफाती व हुड़दंग करता है तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा। और उन्होंने अपील करते हुए दोनों समुदायों से सहयोग की अपील की तथा पुलिस की चप्पा चप्पा पैनी नजर रहेगी। अगर कोई व्यक्ति कुराफात- खुराफाती करता है तो उसकी सूचना तत्काल थाने में दें। इस दौरान थाना परिसर के लीलासी चौकी इंचार्ज कुंवर सिंह, दरोगा वीरेंद्र , एवं थाना परिसर के सभी स्टाफ व ग्राम प्रधान तथा समाजसेवी लोग मौजूद रहें।