सोनभद्र-: म्योरपुर पुलिस ने चोरी के सामान के साथ चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 सोनभद्र-: म्योरपुर पुलिस ने चोरी के सामान के साथ चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 220 total views

म्योरपुर संवाददाता मुकेश सोनी

म्योरपुर। सोमवार को स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जब चोरी के सामान के साथ 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर किरबिल से नधिरा जाने वाले रास्ते में स्थित पलाश के पेड़ के पास 11 जुलाई को स्थानीय थाना पर पंजीकृत मु॰अ॰स॰ 39/2021 धारा 380 भावदि से संबंधित चार नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों द्वारा चोरी किए सामान का बंटवारा किया जा रहा था। पुलिस मौके पर पहुंच कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त नरसू प्रसाद 22 वर्ष पुत्र रामधनी धरिकार, निवासी ग्राम नधिरा, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र, संजीत कुमार धरिकार 24 वर्ष पुत्र इंद्रदेव धरिकार, निवासी ग्राम नधिरा, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र, राकेश कुमार धारिकार 25 वर्ष पुत्र मंगरू धरिकार, निवासी ग्राम नधिरा, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र, विनोद कुमार धरिकार 26 वर्ष पुत्र मंगरू धरिकार, निवासी ग्राम नधिरा, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र, के पास एक नग चांदी की चोटी, एक नग करधनी, एक नग पैजनी, एक सेट चांदी की क्लिप, 4 जोड़ी बिछिया, एक नग लावा टैबलेट, एक नग एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किया। चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में म्योरपुर थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी, उप निरीक्षक मिट्ठू प्रसाद, भरत यादव, कुंदन सिंह व मंगेश कुमार गोड़ आदि शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *