सोनभद्र-: म्योरपुर ब्लाक अंतर्गत बीजपुर के पुनर्वास प्रथम के लोग 1 वर्ष से पानी के लिए दर-दर भटक रहे

 सोनभद्र-: म्योरपुर ब्लाक अंतर्गत बीजपुर के पुनर्वास प्रथम के लोग 1 वर्ष से पानी के लिए दर-दर भटक रहे

 135 total views

म्योरपुर/राजाराम

सोनभद्र। स्थानिय म्योरपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम बीजपुर प्रथम पुनर्वास में पानी की विकट समस्या है जहां पर ग्रामीण लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं वही ग्राम प्रधान से शिकायत करने पर ग्राम प्रधान भी पानी की समस्या को दूर करने में असमर्थ है वही पुनर्वास प्रथम को एनटीपीसी द्वारा पुनर्वास दिए गए हैं जो 60×40 का एनटीपीसी द्वारा प्राप्त हुआ है। लगभग एक वर्ष पानी पीने के लिए दर-दर भटक रहें हैं जिससे पानी पीने के लिए नहीं मिल पा रहा है।एनटीपीसी द्वारा स्कूल के पानी की टंकी लगवा दी गई है जिसमें ग्रामीणों का पानी का कनेक्शन है परंतु पानी एक वर्ष से नहीं मिल पा रहा है प्रधान द्वारा सौर ऊर्जा के साथ रि बोर करवा कर पानी पीने के लिए पानी मुहैया कराया गया है जो बिगड़ा पड़ा है । जिसमें एक वर्ष से पानी नहीं आ रहा है ग्राम प्रधान से बोलने पर कहता है कि मेरे बस में नहीं है मैं तुम लोगों का कोई मदद नहीं कर सकता। इस रवैए से ग्रामीण काफी परेशान हैं। सोना मती, पुष्पा देवी, सविता देवी, जगदीश प्रसाद, सुनीता देवी, उर्मिला देवी, मुन्नी देवी, मीना देवी, अनीता देवी, कृष्णा देवी, उर्मिला देवी, श्याम बिहारी, राजू देवगन ,अमृत चंद ,सुदर्शन पाल, राम भोग, खुशीराम राम लल्लू, देवी शरण,रवि प्रसाद ,रामगोविंद आदि ने जिलाधिकारी से निवेदन किए हैं कि एनटीपीसी से या ग्राम प्रधान द्वारा तत्काल पानी मुहैया कराए जाने की ग्रामीणों ने मांग किये हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *