म्योरपुर/ राजा राम
म्योरपुर। रविवार को थाना प्रभारी हेमंत कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगामी रमजान,ईद, नवरात्र पर्वों के दृष्टिगत थाना परिसर म्योरपुर में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों,ग्राम प्रधानों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग के दौरान थाना प्रभारी द्वारा उपस्थित लोगों से वार्ता कर त्यौहार के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी लेकर उनके निराकरण की बात कही गई और सभी से आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई।थाना प्रभारी ने कहा कि परंपरागत जो आयोजन जिस रूप में अनवरत चले आ रहे हैं उसी रूप में होंगे किसी भी नई परंपरा की शुरुआत नहीं होगी।कहा कि त्योहारों को आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाएं।त्योहारों में अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा उनकी जगह जेल में होगी। इस दौरान लीलासी चौकी इंचार्ज,रामदेव तिवारी,गणेश जायसवाल,ग्राम प्रधान राजपति विश्वकर्मा,सीताराम,इंगरफुल देवी,साबिर हुसैन,नजीर हुसैन,पूर्व प्रधान रामजीत,अयूब,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।