Loading

म्योरपुर/संवाददाता राजाराम

सोनभद्र म्योरपुर स्थानीय ब्लाक मुख्यालय में आज मंगलवार को मुख्यमंत्री योजना के तहत 120 जोड़े का सामूहिक विवाह किया गया जिस में बारातियों ने अपना बारात लेकर ढोल, नगाड़े, डीजे, नाचते हुए ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे वहीं समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोड़ ने सर्वप्रथम सरस्वती मां की आरती पूजा कर शादी का कार्यक्रम शुभारंभ किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोड़ की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मानसिक गोड़ को संबोधित करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार के योजनाओं का सराहनीय किया और उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों की बेटियों का विवाह संपन्न कराई जाने की हमारे मुख्यमंत्री योजना के तहत सरकारी निधि से सामोहिक विवाह का लोगों को लाभ मिल रहा है इस योजना के तहत सभी पात्र जनों को इसका लाभ मिल सके इसके लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की नव दंपतियों को₹30000 के साथ खाते में तथा गृहस्थी के 20000 का सामान उपहार स्वरूप दिए गए कुल मिलाकर 51000 दिया जाता है वहीं वही मंत्री ने कहा कि पहले यह सामूहिक विवाह जिले स्तर पर किया जाता था लेकिन जिले स्तर में काफी दूर-दूर तक के लोग जाते थे और आते वक्त शाम हो जाता था या तो रात में रुकना पड़ता था लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हर ब्लॉक मुख्यालयों पर सामूहिक विवाह संपन्न कराया जाए और वह आज हर ब्लॉकमुख्यालयों पर सामूहिक विवाह संपन्न कराया जा रहा है।

वही ब्लॉक मुख्यालय में उपस्थित सभी बारातियों का एवं घरातियों का तथा दूर दराज से आए हुए सभी ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्यों ग्रामीणों एवं पत्रकारों का आभार व्यक्त किया वहीं वीडियो हेमंत सिंह, एडियो पंचायत काशीराम ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह, दीपक सिंह, सुधीर कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहनलाल खरवार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामाशंकर यादव आदि लोग मौजूद रहे।