Loading

सोनभद्र कार्यालय


सोनभद्र। बागेश्वर नाथ महादेव बघेला में पहुंच कर वहां बने यात्री सेठ और बरामदे का सदर विधायक भूपेश चौबे ने विधिवत शुभारंभ कर दिया। इस दौरान तीन दिवसीय मेला का शुभारंभ करते हुए विधायक ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में इस मेले का काफी महत्व है जहां गांव के लोग पूरे मनोयोग के साथ पहुंच कर न सिर्फ बागेश्वर नाथ का दर्शन पूजन करते हैं बल्कि मेरे में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद लेते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गांव के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर यहां पर यात्री सेठ का निर्माण विधायक निधि से और बरामदे का निर्माण गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट की ओर से कराया गया है जो अपने आप में एक ऐतिहासिक कार्य है। इस मौके पर आयोजित अखंड हरिकीर्तन में भी विधायक श्री चौबे ने प्रतिभाग कर कीर्तन को पूर्णता प्रदान करने का कार्य किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष राज बहादुर सिंह जिला मंत्री संतोष शुक्ला निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य मनोज सोनकर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष चुर्क गुरमा इंद्र बहादुर सिंह ओब्रा डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष कुमार चौबे, संत कृष्ण केशव दास जी निवर्तमान ग्राम प्रधान बैजू भारती, संतोष चौबे, नथुनी सिंह राजेंद्र यादव गुलाब मिश्रा, रमेश चौबे, मंगला गुप्ता, दया पाल, रजनीकांत चौबे, रामनारायण, सुभाष पाल, मोहन बंद समीर सैकड़ों ग्रामीण जन मौजूद रहे।