Loading

सोनभद्र कार्यालय

सोनभद्र। युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल की बैठक सदर ब्लॉक के क्षेत्रीय कार्यालय सेंधुरी पर ग्राम प्रधान राजेन्द्र प्रसाद मौर्या की अध्यक्षता में सम्पन हुई।बैठक में संगठन का विस्तारीकरण करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष एंव उत्तर प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी ने सन्तपति मिश्रा को जिलाउपाध्यक्ष एंव घोरावल का प्रभारी,ओम प्रकाश पटेल को जिलामंत्री,इमरान अंसारी को जिला कार्यसमिति सदस्य एंव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला संयोजक,योगेंद्र केशरी को जिला कार्यसमिति सदस्य एंव सदर ब्लॉक का प्रभारी,संजय मौर्या को सदर ब्लॉक का सह-प्रभारी,अमित कुमार को शिक्षा प्रकोष्ठ का जिला सह-संयोजक,अनिल मौर्या को ब्लॉक-संयोजक,ग्राम प्रधान राजेन्द्र प्रसाद मौर्या,क्षेत्र पंचायत सदस्य जय प्रसाद मौर्या,पूर्व ग्राम प्रधान लीलामणि सिंह पटेल को संरक्षक मनोनीत किया गया।नवनियुक्त जिलाउपाध्यक्ष सन्तपति मिश्रा,ओम प्रकाश पटेल ,योगेंद्र केशरी एंव इमरान अंसारी ने कहा कि हम संगठन के द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाएंगे साथ ही सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।उन्होंने कहा कि हमारे जिलाध्यक्ष सौरभ कान्त पति तिवारी ने अपना पूरा जीवन संगठन और युवाओं के लिए समर्पित कर दिया।आज भी वो पूरी तन्मयता से संगठन को मजबूत करने में लगे हैं।ग्राम प्रधान राजेंद्र कुमार मौर्य एंव क्षेत्र पंचायत सदस्य जय प्रसाद मौर्या ने कहा कि निश्चय ही युवक मंगल दल सर्वसमाज के हित के लिए कार्य कर रहा है।उन्होंने कहा कि अगर हर नौजवान युवक मंगल दल की तरह सोच रखे तो हम अपने समाज को मजबूत और सशक्त बना सकते हैं।वहीं सौरभ कान्त पति तिवारी ने कहा कि विगत सत्रह वर्षों से मैं युवक मंगल दल संगठन को मजबूत कर युवाओं को सही दिशा देने का प्रयास कर रहा हूँ।उन्होंने कहा कि संगठन को और भी ज्यादा मजबूती प्रदान करने के लिए आज संगठन के युवा साथियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।उक्त अवसर पर नीला मणि सिंह,बाबू लाल मौर्या,संजय कुमार मौर्य,योगेंद्र केशरी,रमेश कुमार,अमित कुमार,परमेश्वर मिश्र,राजकुमार मौर्य,भुनेश्वर,राजकुमार भारती,कमालुद्दीन, सत्येन्द्र कुमार,रवि प्रकाश,संगम मिश्रा,अनिल कुमार,मोनू,जमाल आदि लोग उपस्थित रहे।