Loading

अर्पित दुबे/करमा

सोनभद्र। जनपद में भाजपा युवामोर्चा द्वारा वृहद सदस्यता अभियान दिनांक 11नबम्बर से चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज दिनांक 20नवम्बर को करमा मण्डल के करमा बाजार में सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष युवामोर्चा आशुतोष सिंह द्वारा किया गया। जिसमें सदस्यता के मण्डल प्रभारी राजन तिवारी जिला कार्यसमिति सदस्य तथा युवामोर्चा के मण्डल महामंत्री ,मण्डल उपाध्यक्ष मंडल मंत्री और करमा मण्डल के प्रधान संघ से अध्यक्ष विकास सिंह और युवामोर्चा के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।