Loading

(सोनभद्र कार्यालय)


1-स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया याद
2-आजादी की लड़ाई में शहीद हुए लोगों व स्वतंत्रता
संग्राम सेनानियों के द्वारा किए कार्यो पर किया विचार-विमर्श

सोनभद्र। आज दिनांक 10-08-2020 को भारतीय युवा कांग्रेस सोनभद्र के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे आशु के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों ने परासी शहीद स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मुंह पर मास्क/ गमछा लगाये हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया ।वहां पर आजादी की लड़ाई में शहीद हुए लोगों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को (जरा याद करो कुर्बानी ) उनके द्वारा किए कार्यो पर चर्चा करते हुए आम जनमानस के बीच में इस बातों को ले जाने की बात कही । संगठन के जिला अध्यक्ष आशु दुबे ने “आजादी मेरा अभिमान” के तहत के तहत शपथ दिलाई ‘स्वतंत्रता सेनानियों के संदेश की शपथ ‘ ” हम शपथ लेते हैं कि भारत के स्वतंत्र आंदोलन से निकले लोकतंत्र भाईचारे समता एकता सामाजिक न्याय देश प्रेम व भारत निर्माण के संदेश को हम जन-जन तक पहुंचाएंगे हम सब मिलकर भारत में गणतंत्र के नींव रखने वाले दस्तावेज भारतीय संविधान की रक्षा करेंगे जय हिंद जय भारत “मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में विधानसभा राबर्ट्सगंज अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा, नवनियुक्त राबर्ट्सगंज ब्लॉक अध्यक्ष अंशु मद्धेशिया, विधानसभा घोरावल महासचिव प्रदीप चौबे, रजनीश कुमार, जावेद खान ,आशीष पटेल, विक्की कुमार, शिवम यादव, सुनील गुप्ता,रहे।