सोनभद्र-: युवा हो तुम देश की शान जागो उठो करो मतदान-(सौरभ कान्त पति तिवारी)

 सोनभद्र-: युवा हो तुम देश की शान जागो उठो करो मतदान-(सौरभ कान्त पति तिवारी)

 179 total views

सोनभद्र कार्यालय

सोनभद्र। युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल एंव युवा भारत द्वारा सदर ब्लॉक के सेंधुरी ग्राम पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान की सुरुआत की गई।मतदाता जागरूकता अभियान की सुरुआत युवा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव उo प्रo सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी एंव युवक मंगल दल के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार दीक्षित ने की।सौरभ कान्त पति तिवारी ने संगठन के साथियों के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है लेकिन अभी भी संतोष जनक मतदान नही हो पा रहा है।इसलिए अब युवाओ को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये कुछ अलग करना होगा।इसलिए आज हमलोगों ने यह निर्णय लिया है कि जो भी पंचायत इकाई के अध्यक्ष अपने गांव में सबसे ज्यादा मतदान करवाएंगे संगठन के प्रयास से उनको जिला निर्वाचन द्वारा सम्मानित करवाया जायेगा।श्री तिवारी ने बताया कि हर बूथ पर संगठन के दो वालिंटियर रहेंगे जो ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने का प्रयास करेंगे और जो भी लोग शरीर से अक्षम होंगे बुजुर्ग होंगे उन्हें वालिंटियर बूथ तक पहुंचायेगे।वंही मनोज कुमार दीक्षित ने कहा कि हम जनपद के सभी ग्राम पंचायतों तक पहुंच कर घर-घर जाकर मतदाताओं को जगाने का प्रयास कर रहे है।उनको उनके मत का महत्व समझा रहे हैं।जिला उपाध्यक्ष सन्तपति मिश्रा एंव संरक्षक जय प्रसाद मौर्या ने ग्रामीणों से अपील की है कि वो आगामी सात मार्च मतदान दिवस को छुट्टी के रूप में न मनाये।सारा काम छोड़कर लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अवश्य करें।कार्यकर्ताओं ने रैली में युवा हो तुम देश की शान जागो उठो करो मतदान,पहले हमारा वोट डालेगा चूल्हा उसके बाद जलेगा,जगे देश की क्या पहचान शत प्रतिशत हो मतदान,हम भारत की नारी है मतदान की अधिकारी है,वोट देना गर्व है जनता का यह पर्व है आदि नारों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया।उक्त अवसर पर अनिल मौर्या,इमरान अंसारी,कन्हैया,बेनी प्रसाद केशरी,मोइनुद्दीन मोनू,जोखन भारती,संगत यादव आदि लोग उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *