सोनभद्र-: यूजीसी नेट क्वालीफाई करने पर सुरभि अग्रवाल को रेणुकूट वासियों ने दी बधाई

 सोनभद्र-: यूजीसी नेट क्वालीफाई करने पर सुरभि अग्रवाल को रेणुकूट वासियों ने दी बधाई

 867 total views

सोनभद्र कार्यालय

रेणुकूट सोनभद्र। रेणुकूट मुर्धवा निवासी प्रतिष्ठित व्यवसाई राम नरेश अग्रवाल की पुत्री सुरभि अग्रवाल ने यूजीसी नेट क्वालीफाई करके रेणुकूट का मान बढ़ाया है।
शनिवार को ऑल इंडिया यूजीसी नेट क्वालीफाई का रिजल्ट आते ही रेणुकूट मुर्धवा निवासी सुर भी अग्रवाल के परिवार में हर्ष व उल्लास का माहौल रहा, सुरभि अग्रवाल को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा, संबंधियों और रिश्तेदारों ने अग्रवाल समाज की पुत्री को यूजीसी नेट क्वालीफाई करने पर बधाइयां दी एवं और आगे जाने के लिए शुभकामनाएं दी। इस संबंध में सुरभि अग्रवाल से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मैंने यूजीसी नेट (जेआरएफ एंड असिस्टेंट ) परीक्षा उत्तीर्ण की है। सुरभि की प्रारंभिक शिक्षा हाई स्कूल सन 2014 मेंएवं इंटरमीडिएट सन 2016 में रेणुकूट स्थित आदित्य बिरला इंटरमीडिएट स्कूल से एवं एवं स्नातक कॉमर्स इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से सन 2019 में एवं परास्नातक इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से सन2021 मैं हासिल किया। सुरभि के चयन से उनके पिता राम नरेश अग्रवाल एवं माता रेनू अग्रवाल ने अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया है एवं बेटी की तरक्की के लिए उसे अनंत शुभकामनाएं दी। पिता ने एवं माता ने मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया और पिता ने बताया कि पुत्री सुरभि स्नातक परीक्षा में द्वितीय वर्ष मेंइलाहाबाद यूनिवर्सिटी में तीसरा रैंक प्राप्त करके मान सम्मान पाई थी,। सुरभि अग्रवाल को बधाई देने वालों में रेणुकूट चेयरमैन निशा सिंह, भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा, रेणुकूट के वरिष्ठ पत्रकार व भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के महासचिव नईम गाजीपुरी, व्यापार मंडल रेणुकूट एवं पूर्वक्षेत्र पंचायत सदस्य मुर्धवा अजय कुमार राय, रेणुकूट नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन गायत्री देवी,


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *