सोनभद्र-: यूपी बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, कड़ी सुरक्षा के बीच गुजरना पड़ा परीक्षार्थियों को, पहले गेट पर फिर कमरे में ली गई तलाशी

 सोनभद्र-: यूपी बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, कड़ी सुरक्षा के बीच गुजरना पड़ा परीक्षार्थियों को, पहले गेट पर फिर कमरे में ली गई तलाशी

 296 total views

जयप्रकाश वर्मा-(करमा)


करमा,सोनभद्र। कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी बोर्ड की परीक्षा आज गुरुवार को शुरू हो गयी ।परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों का हुजूम उमड़ा हुआ था विद्यालय व्यवस्थापक द्वारा अलाउंस कर परीक्षार्थियों को परीक्षा संबंधित जानकारी दी जा रही थी।

बिना प्रवेश पत्र व बिना मास्क प्रवेश वर्जित था। प्रवेश द्वार पर कड़ी सुरक्षा के बाद छात्र छात्राओं को प्रवेश कराया जा रहा था कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत छात्र-छात्राओं को सैनिटाइज करने के बाद ही परीक्षा हाल में प्रवेश कराया जा रहा था। कमरे में प्रवेश करते समय भी चेकिंग अभियान चलाया गया। जूता मोजा वाले परीक्षार्थियों को चप्पल पहनकर आने के लिए नसीहत दी गई। आज सुबह पहले दिन हिंदी प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा में जिले के कुल 77 परीक्षा केंद्रों पर समयानुसार कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा शुरू हुई। जिसमें जिले में कुल 23886 छात्र पंजीकृत हैं।

पहले दिन परीक्षा होने के कारण परीक्षा केंद्रों तक परीक्षार्थियों व अभिभावकों को आने जाने में परेशान देखा गया ।हंस वाहिनी इंटर कॉलेज कसया में कुल 586 छात्र हैं जिसमें बालक 368 और बालिका 118 हैं,इसी प्रकार मां विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज पापी में कुल 221 छात्राएं ही परीक्षा दे रही हैं ।जिसमें 9 अनुपस्थित रही। उड़नदस्ता के रूप में घोरावल तहसीलदार सुशील कुमार परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा संबंधित जानकारी हासिल की। थाना प्रभारी करमा विनोद यादव भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पेट्रोलिंग करते दिखे। इसी प्रकार मोती सिंह इंटर कॉलेज में कुल 477 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *