● पचीसवें दिन भी धरना जारी
संवाददाता- मुकेश सोनी
म्योरपुर। योगी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। प्रदेश में किसान परेशान है, नौजवान रोजगार के अभाव में आत्महत्या कर रहे हैं, आम आदमी की महंगाई से कमर टूट गई है. आदिवासियों को वनाधिकार कानून के तहत पुश्तैनी जमीन पर अधिकार नहीं मिला। यह बातें वक्ताओं ने रासपहरी में पच्चीसवें दिन आयोजित धरने में आइपीएफ नेताओं ने कहीं।
लखीमपुर किसान नरसंहार के जिम्मेदार गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने और गिरफ्तार करने, वनाधिकार कानून के तहत पुश्तैनी जमीन पर अधिकार देने, मनरेगा में काम और समय पर मजदूरी, आदिवासी छात्राओं के लिए निःशुल्क आवासीय उच्च शिक्षा, शुद्ध पेयजल, आवागमन के साधन, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे सवालों पर आइपीएफ का धरना दीपावली पर भी जारी रहा।
धरना में आइपीएफ जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका, मजदूर किसान मंच जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गोंड़, मनोहर गोंड़, मंगरू प्रसाद गोंड़, सिंह लाल गोंड़, भरतलाल गोंड़, बेचन गोंड़, देवनाथ गोंड़, गिरजाशंकर गोंड़ आदि मौजूद रहे।