सोनभद्र-: योग दिवस के शुभ अवसर पर ताइक्वांडो खिलाड़ी व रेणुकूट के रोटरी सदस्यों ने योग अभ्यास व प्राणायाम कर मनाया योग महोत्सव

 सोनभद्र-: योग दिवस के शुभ अवसर पर ताइक्वांडो खिलाड़ी व रेणुकूट के रोटरी सदस्यों ने योग अभ्यास व प्राणायाम कर मनाया योग महोत्सव

 365 total views

विक्की यादव/रेणुकूट

रेणुकूट। 21 जून योग दिवस के पावन अवसर पर रेणुकूट के मुर्धवा स्थित रोटरी क्लब प्रांगण में रोटरी क्लब रेणुकूट एवम सोनभद्र ताइक्वांडो एसोसिएशन के संयुक्त तत्त्वाधान में योग महोत्सव 2022 का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व प्रथम रोटरी क्लब अध्यक्षा रोटेरियन डॉ0 प्रेमलता जी ने ताइक्वांडो खिलाड़ी व योग प्रशिक्षिका अनुष्का वर्मा का सबसे परिचय कराकर योग कक्षा का शुभारंभ किया।

ततपश्चात अनुष्का जी ने सभी प्रशिक्षुओं को ओमकार नाद के साथ योग का सूक्ष्म परिचय व प्राणायाम का अभ्यास कराया। जिसमे मुख्य रूप से भृस्तिका, कपालभाती, अनुलोम विलोम, भ्रामरी व उद्गीथ प्राणायाम की विधि व उसके फायदे के साथ सभी को प्रयोगात्मक अभ्यास कराया। ततपश्चात योग अभ्यास व आसन की कड़ी में सर्व प्रथम सूक्ष्म व्यायाम व आसान तथा कुछ सरल योग आसनों द्वारा सबमे आसन करने व योग से जुड़े रहने की ललक पैदा किया। मुख्य रूप से शशक आसन, मण्डूक आसन, भुजंग आसन व सूर्य नमस्कार इत्यादि जैसे सरल अभ्यास कराकर सबको आसन के प्रति जागरूक व योग दिवस की महत्ता व उपयोग के बारे में बताया। सभी प्रशिक्षुओं ने बड़ी ही तन्मयता से सभी अभ्यासों को सीखा।

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी रेनुकूट के राज वर्मा जी ने योग दिवस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक विशिष्ठ प्रसिद्धि दिलाने में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयासों की सराहना की व सभी ने प्रधानमंत्री जी का भारत की अमूल्य धरोहर महर्षि पतञ्जलि द्वारा प्रदत्त योग को गौरवशाली अंतराष्ट्रीय ख्याति हेतु कृतज्ञता व आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के अंत मे ताइक्वांडो प्रशिक्षक सन्तोष यादव ने सभी को योग से जुड़े रहने व प्रतिदिन नियमित योग अभ्यास करने की शपथ दिलाई। ततपश्चात रोटरी अध्यक्षा डॉ प्रेमलता जी व भाजपा के प्रभाकर गिरी एवम प्रदीप सिंह ने योग प्रशिक्षक व ताइक्वांडो के वरिष्ठ खिलाड़ियों व योग करने वाले कुछ प्रशिक्षुओं को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के अंत मे रोटरी क्लब सचिव हेमन्त लोढ़ा जी ने सभी का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापन देकर सभी को फल व जलपान वितरित कर भारत माता की जय व वन्दे मातरम के रोमांचक उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। समारोह में वंशिका शर्मा, ऋतु लोढ़ा, प्रशंशा, हयाती, राहुल कुमार गुप्ता, रवि सिंह आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *