प्राणों से राष्ट्र बड़ा होता है: आचार्य मुकेश
सोनभद्र। अखण्ड भारत गौ सेवा संस्थान व वेद विद्यालय जीवी फाउंडेश के तत्वावधान रविवार को ऊर्जानगरी ओबरा स्थित साईं मंदिर सेक्टर 4 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आचार्य मोहित के निर्देशानुसार आयोजित रक्तदान शिविर में रक्त दानियों का उत्साह देखते ही बन रहा था जहां दर्जनों युवाओं तथा युवतियों ने रक्तदान किया। वही रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आचार्य मुकेश ने कहां
प्राणों से राष्ट्र बड़ा होता है, जब हम मरते हैं तो राष्ट्र खड़ा होता है। यह रक्तदान हम सभी अपने राष्ट्र के लिए कर रहे हैं, यह बलिदान नही मात्र रक्तदान है जो बलिदान के बराबर है । आगे कहा कोरोना काल मे भी देखा गया लोग रक्त के लिए कैसे सड़कों पर दौड़ रहे थे। ऐसी स्थिति में सरकार के पास खून की कमी हो गई थी इसी को देखते हुए संस्था ने यह कदम उठाया और जिले के स्वास्थ्य महकमा से सामंजस्य स्थापित कर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। प्रदेश अध्यक्ष विनय शुक्ला ने बताया कि रक्तदान का शाब्दिक अर्थ है जीवनदान, रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है । सोनभद्र जिले में रक्त कम होने के कारण अखंड भारत गौ सेवा संस्थान के बैनर तले लोगों को जागरुक कर रक्तदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। वही प्रदेश प्रवक्ता शुभम दुबे ने कहा नर सेवा ही नारायण सेवा है कार्यक्रम में अमित मिश्रा रक्तदाताओं का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किये। इस मौके पर जैं साईं सेवा समिति से दिपू सिंह, रमेश केशरी,सुनिल केशरी, लक्खन केशरी, और साजिद, मासूम, जावेद, आलम व आचार्य शिवकुमार मिश्रा सहित अन्य रक्तदाता भी मौजूद रहे।