Loading

(सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय)

सोनभद्र। हिंदी साहित्य की सशक्त हस्ताक्षर गीतकार डॉ रचना तिवारी को ‘नई पीढ़ी फाउंडेशन’ की महिला विंग का विंध्याचल मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर सोनभद्र के साहित्यकारों ने हर्ष व्यक्त किया है और उन्हें इस नई जिम्मेदारी को संभालने के लिए बधाई दी है।
फाउंडेशन से जुड़े घोरावल के अधिवक्ता एवं प्रखर समाजसेवी राम अनुज धर द्विवेदी ने बुधवार को बताया है कि साहित्य के क्षेत्र में अपना परचम लहराने वाली गीतकार डॉक्टर रचना तिवारी को फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर पांडेय के सलाह पर संस्थान के अध्यक्ष शिवेंद्र प्रकाश द्विवेदी द्वारा विंध्याचल मंडल का महिला विंग के अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया है। श्री दिवेदी के अनुसार सोनांचल की जानी-मानी कवयित्री रचना तिवारी को उपरोक्त नए पद की जिम्मेदारी मिलने से साहित्यकारों और प्रबुद्ध जनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। बधाई देने वालों में सोन साहित्य संगम के संयोजक कवि राकेश शरण मिश्र, उपनिदेशक सुशील कुमार राही, कवि दिवाकर द्विवेदी , सरोज सिंह, डॉ परमेश्वर दयाल पुष्कर, राजेश द्विवेदी ‘राज’, विजय विनीत, केएन सिंह, संजीव कुमार श्रीवास्तव, पूर्व विधायक तीर्थराज, भगवती प्रसाद चौधरी, समाजसेवी संदीप सिंह चंदेल, मदन मोहन मिश्रा, रवि प्रकाश चौबे और अजय भाटिया मुख्य रहे।