(सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय)
पिपरी। योगी सरकार के अथक प्रयास से चारों तरफ कोरोना महामारी से हो रहे हाहाकार से काफी सुधार देखने को मिला है। जिससे दिन प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या घटती दिख रही, जिससे सरकार ने कई जिलों में 1जून से लाकडाऊन में कुछ कमी की है। पर योगी सरकार इस ढिले पन को देख हाथो पर हाथ रख बैठना नही चाहती, वही योगी सरकर के आदेशानुसार जनपद सोनभद्र के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपने-अपने कस्बे में पुलिस लाकडाऊन का पालन व कोविड टीका लगवाने हेतु बजारों में घुम जागरूक करना शुरू कर दिया है। पिपरी के चेयरमैन दिग्विजय प्रताप सिंह ने स्थानीय संवाददाता से जानकारी देते हुए बताया कि पिपरी में स्थित अस्पताल कई वर्षो सें बंद पड़ा हुआ था जिससे स्थानीय लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पडता था जिससे स्थानीय लोग म्योरपुर व जिला अस्पताल का चक्कर काटते थे। पिपरी नगर पंचायत के प्रयास से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिपरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मान्यता देकर सुचारू रूप से चालू करवाने हेतु आदेश दिया आज उसी स्वास्थ्य केन्द्र से स्थानीय लोगों में काफी राहत देखने को मिली, लिहाजा जहां कोरोना का टीका लगवाने हेतु म्योरपुर का चक्कर काटना पडता वह सुविधा यही मौजूद है जिससे मुर्धवा रेणुकूट पिपरी के अलावा आस-पास के ग्रामिण लोग भी इसका लाभ ले रहे है। वही पिपरी चेयरमैन ने यह भी बताया की इस स्वास्थ्य केंद्र में रजिस्ट्रेशन के बाद 18 वर्ष से अधिक सभी यहा टीका का लाभ ले सकते है।