सोनभद्र-: राजकीय टसर रेशम फार्म देवरी अंतर्गत काचन निवासी कमला प्रसाद को प्रदेश में टसर रेशम में सर्वोत्कृष्ट कोया उत्पादक का मिला पुरस्कार

 सोनभद्र-: राजकीय टसर रेशम फार्म देवरी अंतर्गत काचन निवासी कमला प्रसाद को प्रदेश में टसर रेशम में सर्वोत्कृष्ट कोया उत्पादक का मिला पुरस्कार

 455 total views

संवाददाता- मुकेश सोनी

सोनभद्र। लखनऊ में आयोजित सिल्क एक्सपो 2021 एवम पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेशम उत्पादकता पुरस्कार का आयोजन खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के ” खादी महोत्सव -2021″ के साथ संयुक्त रूप से इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमतीनगर लखनऊ में आयोजित हुआ जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा मंगलवार को किया गया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद सिल्क एक्सपो में सिल्क ट्रेडर्स द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी, रेशम विभाग के द्वारा प्रदर्शित रेशम कीटपालन एवं उत्पादन की सजीव प्रदर्शनी का अवलोकन किया। आयोजित सिल्क एक्सपो में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड एवम मध्य प्रदेश राज्यों के 40 रेशम वस्त्र उत्पादकों / व्यापारियों, बुनकरों द्वारा अपने रेशम उत्पाद प्रदर्शित किए गये हैं। सोनभद्र के सहायक निदेशक रेशम रनबीर सिंह ने बताया उक्त सिल्क एक्सपो में मुख्यमंत्री जी के समक्ष टसर रेशम धागाकरण कार्य को प्रदर्शित करने बभनडीहा गांव की आदिवासी महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य देवमती, मुनिया, फुलकुंवर, फूलपति और सूरजमन के लड़के रमेश पहुंचे हैं।

साथ ही स्थानीय सहायक रेशम विकास अधिकारी पंकज अग्रहरि ने बताया कि राजकीय टसर रेशम फार्म देवरी अंतर्गत ग्राम काचन निवासी कमला प्रसाद पुत्र रामऔतार को प्रदेश में टसर रेशम में सर्वोत्कृष्ट कोया उत्पादक का पुरस्कार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों मिला। पुरस्कार पाकर कमला के परिवार वालों और रेशम फार्म देवरी के रेशम किटपालकों सहित स्थानीय लोग अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लगे इस सिल्क एक्सपो में बनवासी सेवा आश्रम द्वारा भी अपने क्षेत्र में उत्पादित होने वाले टसर रेशम से बने रेशमी कपड़ों व रूई से निर्मित खादी के कपड़ों का भव्य व आकर्षक स्टॉल लगाया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *