सोनभद्र-: राबर्टसगंज क्षेत्र में हो रहे रुद्र महायज्ञ में यज्ञ मंडप की परिक्रमा को उमड़ी भीड़

 सोनभद्र-: राबर्टसगंज क्षेत्र में हो रहे रुद्र महायज्ञ में यज्ञ मंडप की परिक्रमा को उमड़ी भीड़

 453 total views

  • भक्तगणों ने की मां शीतला, दुर्गा मां, गणेश जी व हनुमानजी महाराज की पूजा- अर्चना
  • भंडारे में भक्तगणों ने किया प्रसाद ग्रहण
  • राबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के गिरिया शिवगढ़ शीतला माता मंदिर प्रांगण में चल रहा आयोजन

फोटो: , यज्ञ मंडप की परिक्रमा व भिखारी बाबा से आशीर्वाद लेते भक्तगण।

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के गिरिया शिवगढ़ स्थित शीतला माता मंदिर प्रांगण में चल रहे विराट रुद्र महायज्ञ में रविवार को यज्ञ मंडप की परिक्रमा को भक्तगणों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्भक्तगणों ने माता शीतला, दुर्गा माता, गणेश जी एवं हनुमानजी महाराज की मूर्तियों की विधिवत पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम के संयोजक भिक्षु भिखारी बाबा जंगली दास महाराज ने बताया कि राबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के गिरिया शिवगढ़ स्थित शीतला माता मंदिर प्रांगण में कलश स्थापना के साथ ही विराट रुद्र महायज्ञ शुरू हो गई है।विंध्याचल से आए आचार्य गोपाल धर द्विवेदी, आचार्य राधाकृष्ण तिवारी,आचार्य राधेश्याम तिवारी, आचार्य रेवती तिवारी, कौशल तिवारी समेत सात आचार्यो के जरिए विराट रुद्र महायज्ञ चल रही है।

प्रतिदिन जहां यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिए भक्तगणों की भीड़ उमड़ रही है, वहीं दोपहर एक बजे से सायं 7 बजे तक दिल्ली वृंदावन से आए आचार्य कृष्ण बिहारी तिवारी जी महाराज, वाराणसी से प्रियंका पांडेय एवं विजयगढ़ के चन्द्रबली जी महाराज द्वारा श्री राम कथा एवं श्रीमद्भागवत कथा सुनाई जा रही है। इसके अलावा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक विशाल भंडारा चलाया जा रहा है, जिसमें भक्तगण प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। इसके अलावा प्रतिदिन अनिल बृजवासी वृंदावन की टीम द्वारा सायं 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक रासलीला का मंचन किया जा रहा है। बाबा जंगली दास जी महाराज ने यह भी बताया कि कार्यक्रम के अध्यक्ष रामधीर सिंह पटेल, कोषाध्यक्ष रामखेलावन मौर्य एवं सचिव प्रहलाद मौर्य हैं।

वहीं कृष्ण कुमार मिश्र गिरिया की तरफ से रविवार को विशाल भंडारा कराया गया। सोमवार को वीर प्रताप शर्मा गिरिया की ओर से भंडारा कराया जाएगा। इस मौके पर कैलाशी, निर्मला, रामप्रवेश शर्मा, रामनिवास शर्मा, आकाश शर्मा,
हरिगोविंद सिंह अइलकर, नागेश्वर सिंह कबरी, जनकदुलारी, उर्मिला देवी, विमला देवी, कालो देवी, हीरा, रमेश, विफ़न देवी, वृजलाल उर्फ बिरजू पुजारी राबर्ट्सगंज, राजेश, सुशीला, अनुभव, अनुराधा, अनुपमा, आराध्या, रामवृक्ष विश्वकर्मा, ताराचंद महात्मा,रामगति जी महाराज, रामदुलारे, अलिहारी देवी, अजय कुमार मौर्या, राहुल कुमार, परमानन्द, रामधीन पटेल, फूलचंद, पुष्पा सिंह, कन्हैया सिंह, रविता देवी, पूनम, उषा, ऊदल दास, कुंदल दास, जानेश्वर महाराज, लालबिहारी विश्वकर्मा के साथ ही गिरिया गांव के सभी लोग तथा दान दाता एवं श्रद्धालु मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *