Loading

सोनभद्र कार्यालय

• ब्लड बैंक सोनभद्र में आयोजित रक्तदान शिविर में 22 लोगो ने कराया रजिस्ट्रेशन

• अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पूरे देश भर में मनाया जा रहा है रक्तदान अमृत महोत्सव

सोनभद्र। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पूरे देश भर में रक्तदान अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र द्वारा बुधवार को जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंच के शाखा अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने बताया की हर वर्ष मारवाड़ी युवा मंच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है और जरूरतमंदों की मदद की जाती है। उन्होने कहा कि सभी को आगे बढ़ कर रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त्कोष में निरंतर रूप से रक्त की आवश्यकता पड़ती रहती है। वही मंच के शाखा सचिव शिखर केडिया ने बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 01 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक रक्तदान अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत पूरे देश भर में 365 दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। सत्र 2022- 23 में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पूरे राष्ट्र में 1 हजार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें की कुल 75000 यूनिट रक्तदान कराया जाना है। कार्यक्रम के संयोजक तरुण केडिया ने बताया कि अमृत रक्तदान महोत्सव के अंतर्गत बुधवार को मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कि 22 रजिस्ट्रेशन किए गए और उसमें से 10 यूनिट रक्तदान किया गया। मारवाड़ी युवा मंच ने सभी नगर वासियों से अपील किया है कि जिस प्रकार इस वर्ष रक्तदान किया गया। उसी प्रकार प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर में अपना योगदान दें एवं दूसरो को भी रक्तदान करने हेतु प्रेरित करे।
मंच के पूर्व अध्यक्ष पंकज कनोडिया ने सफल कार्यक्रम हेतु सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोग आगे भी इसी तरह समाज में कार्य करते रहे। आयोजित रक्तदान शिविर में विजय शंकर शुक्ला (प्रधान), शिखर केडिया, राकेश जलान, संदीप त्रिपाठी, पंकज कनोडिया, रवि शंकर सराफ, संजय कुमार अग्रवाल संजय कुमार सिंह, तरुण केडिया, हर्षित चौधरी रक्तदान किया। इस अवसर पर मंच के संरक्षक विमल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप खेतान, सोनी गुप्ता सहित आदि लोग उपस्थित रहे।