सोनभद्र (डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव)
राममंदिर भूमिपूजन होने की खुशी में जनपद में हर जगह दीपोत्सव किये जा रहे हैं।
राबर्टसगंज के भाजपा सभासद प्रकाश श्रीवास्तव ने आवास व वार्ड में घी के दीपक जला क्षेत्रवासियों के साथ मनाया जश्न।
‘जय श्री राम’ शब्द की आकृति में दीपक सजा कर बोले कि पूरा देश की जनता की पांच सदियों की तपस्या व प्रतीक्षा का फल आज मिला है। ये देश के हर रामभक्त के आस्था की विजय है।