सोनभद्र-: राम भक्तों ने किया ऐच्छिक समर्पण

 सोनभद्र-: राम भक्तों ने किया ऐच्छिक समर्पण

 139 total views

सोनभद्र कार्यालय

● 27 फरवरी तक चलेगा समर्पण अभियान।
● अधिक से अधिक दान देने की अपील।
● नगर के घर- घर तक पहुंचने का लक्ष्य।

रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र) अवधपुरी में भव्य मंदिर निर्माण हेतु संपूर्ण देश भर में चलाए जा रहे ऐच्छिक समर्पण अभियान के अंतर्गत राम भक्तों की टोली साहित्य, कला, संस्कृति के क्षेत्र में अनवरत रूप से कार्यरत विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट एवं
सोनघाटी पत्रिका के प्रधान कार्यालय पहुंची।
राम भक्तों का स्वागत करते हुए ट्रस्ट के निदेशक एवं पत्रिका के प्रधान संपादक दीपक कुमार केसरवानी ने कहा कि-” यह हमारा सौभाग्य है कि आज सदियों से बहुप्रतीक्षित श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है और इस कार्य में संपूर्ण विश्व के राम भक्त ऐच्छिक समर्पण अभियान में समाज के हर वर्ग के लोग दान देकर मंदिर निर्माण कार्य में सहयोग कर रहे हैं।
विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष/ अधिवक्ता ज्ञानेंद्र शरण राय ने कहा कि-” यह समर्पण अभियान 27 फरवरी तक चलेगा, राम भक्तों की टोली नगर के प्रत्येक वार्ड के हर घर में पहुंचकर ऐच्छिक समर्पण राशि प्राप्त करेगी ।”
भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष बलराम सोनी ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि-” श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अंतर्गत श्री राम जन्मभूमि मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए ऐच्छिक समर्पण करने वाले राम भक्तों का आभार व्यक्त किया और कहा कि- इस अभियान मैं ₹10 से लेकर ₹1000 तक का कूपन काटा जा रहा है इस धार्मिक आध्यात्मिक सांस्कृतिक अभियान मेंअधिक से अधिक भक्तजन जुड़कर मंदिर निर्माण में अपना आर्थिक सहयोग प्रदान करें और पुण्य के भागी बने।
इस अभियान में साहित्यकार दीपक कुमार केसरवानी, प्रतिभा देवी, कवित्री कुमारी तृप्ति केसरवानी, युवा पत्रकार एवं ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी हर्षवर्धन केसरवानी, कौशल्या देवी, शिवाजी सरकार, पूजा देवी, आरती देवी, वीरा वीर, शिवाजी, उर्मिला देवी, रामेश्वर, अनूप, रुनझुन, शिवांश, मधु, मानसी आदि राम भक्तों ने समर्पण राशि दान दिया
ट्रस्ट की ओर से उपस्थित अतिथियों को उपहार भी भेंट किया गया।

समर्पण निधि अभियान में भाजपा प्रताप शाखा के मुख्य शिक्षक सत्यम, वीर शिवाजी ट्रस्ट ऑफ इंडिया के संयोजक शिवाजी सरकार, टीवीएस फाइनेंसर अनूप कुमार सहित नगर के अन्य गणमान्य नागरिक, विशिष्टजन, समाजसेवी, राम भक्त उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *