सोनभद्र-: राम सीता विवाह का अदभुत मनोरम दृश्य देख भाव विह्वल हुए दर्शक

 सोनभद्र-: राम सीता विवाह का अदभुत मनोरम दृश्य देख भाव विह्वल हुए दर्शक

 395 total views

विक्की यादव/रेणुकूट

रेणुकूट। श्री राम लीला मंचन के तृतीय दिवस का शुभारम्भ हिंडालको संस्थान के मानव संसाधन विभाग प्रमुख श्रीमती एवं श्री जसबीर जी ने श्री गणेश पूजन व श्री राम आरती के साथ किया।रामलीला के तृतीय दिवस पर अद्भुत मनोरम दृश्यों का मंचन किया गया। जिसमे से कुछ प्रमुख दृश्य- श्री राम के द्वारा शिव धनुष भंग तथा राम सीता विवाह का अदभुत मनोरम दृश्य, शिव धनुष टूटने की घोर ध्वनि सुनकर स्वयंवर स्थल में परशुराम जी का प्रवेश, शिव धनुष की टूटा हुआ देखकर क्रोधित होते है तथा अपने आराध्या शिव का धनुष तोड़ने वाले का नाम पूछना, तत्पश्चात लक्ष्मण और परशुराम के मध्य संवाद आदि रहे। लीला का यूट्यूब चैनल “श्री रामलीला परिषद हिंडालको” पर प्रसारण दिनांक 07:00 बजे से किया गया। इस अवसर पर आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट कॉलेज के प्राचार्य श्री दयानन्द शुक्ला जी व ट्रेनिंग सेंटर प्रमुख श्रीमती एवं श्री हेमराज जी तथा रामलीला के अध्यक्ष श्री पी के उपाध्याय जी, उपाध्यक्ष श्री नवनीत श्रीवास्तव जी, रामलीला के पदाधिकारी व वरिष्ठ कलाकार उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *