सोनभद्र-: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, सोनभद्र ने भदोही इकाई कार्यकारिणी गठन पर दी शुभकामनाएं

 सोनभद्र-: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, सोनभद्र ने भदोही इकाई कार्यकारिणी गठन पर दी शुभकामनाएं

 385 total views

सोनभद्र कार्यालय

सोनभद्र। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ , सोनभद्र के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ इकाई भदोही के जिला कार्यकारिणी विस्तार पर शुभकामनाएं दी।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ इकाई भदोही का शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं जिला कार्यकारिणी विस्तार कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य वक्ता व राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री ओमपाल एवं प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह ने वाग्देवी सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण करके की। तत्पश्चात निर्वाचक मण्डल एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, सोनभद्र के पदाधिकारियों अखिलेश कुमार मिश्र, सौरभ कार्तिकेय श्रीवास्तव, गणेश पांडेय, विवेक यादव की निगरानी में निर्वाचन कार्यक्रम की शुरुआत की गई। शैक्षिक चुनाव को लेकर शिक्षकों में गजब का उत्साह नज़र आ रहा था। लगभग 600 की संख्या में शिक्षकों की उपस्थिति से निर्वाचन सभागार ठसाठस भर गया। सभागार में जगह न होने से सैकड़ों शिक्षकों को बाहर खड़े रहना पड़ गया। शिक्षक एकता ज़िंदाबाद के गगनभेदी नारों से शिक्षकों ने पूरा डायट परिसर थर्रा दिया। मानो शिक्षकगण अहसास दिला रहा हो कि प्रलय और निर्माण दोनों शिक्षक की गोद मे पलते हैं। जहाँ एक तरफ शिक्षक कुम्हार की तरह बच्चों का भविष्य सँवार सकता है तो दूसरी तरफ “चाणक्य” की तरह राजनीति में शिक्षक “चंद्रगुप्त” भी पैदा कर सकता है, नीति-नियंता भी बन सकता है। संगठित हो सत्ता को घुटने पर भी ला सकता है।
सैकडों की संख्या में महिला शिक्षिकाओं की भी उपस्थिति ये जता रही थी कि राजनीति अब सिर्फ पुरुषों की चेरी नही है।

जिला कार्यकारिणी विस्तार में धीरज सिंह को जिलाध्यक्ष एवं क्रांतिमान शुक्ल को जिला महामंत्री घोषित किया गया। मण्डल अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को कर्तव्यनिष्ठता की शपथ दिलाई । सोनभद्र पदाधिकारियों की टीम ने उनसे शिक्षकों के हित मे सदैव तत्पर रहने की अपेक्षा के साथ शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम संचालन संतोष सिंह ने किया।
इस दौरान अखिलेश मिश्र, सौरभ कार्तिकेय श्रीवास्तव, गणेश पाण्डेय, विवेक यादव, शशांक पांडेय, अभिषेक पाण्डेय, प्रतीक मालवीय सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *