(सोनभद्र कार्यालय)
– बेलवादह गांव निवासी 55 वार्षिय रिहंद जलाशय में गया मछली मारने, हुआ लापता
– पिपरी पुलिस ने बताया कि बिते कुछ दिन पूर्व बेलवादह निवासी रामप्रीत खरवार पुत्र स्व.सोमारू खरवार मछली मारने गया था जिसके बाद वह नहीं लौटा, घरवालों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लापता व्यक्ति की तलाश में जुटी पुलिस।