सोनभद्र-: रिहंद परियोजना से उजाड़ें गए भू विस्थापित लोगो नाले में पानी भरने को मजबूर

 सोनभद्र-: रिहंद परियोजना से उजाड़ें गए भू विस्थापित लोगो नाले में पानी भरने को मजबूर

 113 total views

रविन्द्र गुप्ता/बीजपुर

सोनभद्र (बीजपुर)। दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीजपुर पुनर्वास प्रथम यह रिहंद परियोजना एनटीपीसी द्वारा उजड़े गए भू विस्थापित सभी लोगो को पुनर्वासित एरिया में बसाया गया है जिनको एनटीपीसी द्वारा पाईप लाईन से घर घर पानी की सुविधाए देनी है परंतु पाईप तो है लेकिन पानी के बुंद बुंद को तरसने को मजबूर है रिहंद परियोजना के भू विस्थापित लोग नाले में पानी भरने को मजबूर यह पिछड़ा इलाका होने से यहां के लोगो से इनका अधिकार एनटीपीसी द्वारा नहीं दिया जा रहा है । यहां के भू विस्थापितों का कहना है की सुप्रीम कोर्ट के द्वारा न्याय कर के आदेश दिया गया है की रिहांद परियोजना द्वारा जो पुनवासित यारियां है वहा घर घर पानी की सप्लाई , बिजली, नाली, सड़क जैसी और सुविधाए एनटीपीसी द्वारा भू विस्थापित परिवार की देनी है लेकिन विगत 40 वर्षो में कुछ वर्ष पानी आया जो पाईप लाईन आज भी बिछी हुई है लेनी उसके बाद एनटीपीसी द्वारा यह के विस्थापितों से ओह सारी सुविधाए धीरे धीरे एक एक कर के सभी सुविधाए छीन ली जा रही है यहां के विस्थापित लोगो का यह भी कहना है एनटीपीसी को सुप्रीम कोर्ट कभी डर नहीं जबकि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सर्वमान उसके उपरांत भी एनटीपीसी के अधिकारी अपनी कुर्सी तोड़ने में वस्त है ऐसा लगता है उनको किसी का डर नहीं । इस परियोजना में जो भी काम जियोकोपार्जन हेतु यहां के विस्थापितों को मिलना है ओह काम एनटीपीसी के अधिकारी किसी और को नियुक्त किया जा रहा है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *