सोनभद्र-: रुद्रा माडर्न सेकेंडरी स्कूल भगौती में मनाया गया विज्ञान दिवस

 सोनभद्र-: रुद्रा माडर्न सेकेंडरी स्कूल भगौती में मनाया गया विज्ञान दिवस

 214 total views

जयप्रकाश वर्मा/अर्पित दुबे-(करमा)

करमा सोनभद्र। विज्ञान एक वरदान के तौर पर आज दिनांक 28 फरवरी को विज्ञान दिवस के अवसर पर रुद्रा माडर्न सेकेंडरी स्कूल भगौती खैराही में विज्ञान दिवस समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभावों के आधार पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया। जिसमे अलग अलग बच्चों ने अलग अलग तरह से परियोजनाओं को बनाया और उनके सिद्धांतों को समझाया। परियोजनाओं में बच्चों द्वारा जे सी बी,का कार्य करना ज्वाला मुखी विस्फोट आधुनिक सिंचाई परियोजना के विषय में समझाया। जिसको देखने के लिए बच्चों के अभिभावकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

स्कूल के प्रधानाचार्य श्री आलोक पाण्डेय ने बताया कि प्रत्येक बच्चों के अंदर प्रतिभा विद्यमान होती है। बस जरूरत है।तो उनको निखारने की। ये बच्चे देश के भविष्य है। इसलिए इनको निखारने में सबका सहयोग होना अनिवार्य है। इस मौके पर ग्राम प्रधान श्री नागेन्द्र मौर्य, अभिभावक और स्कूल के समस्त शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *