सोनभद्र-: रेणुका नदी पर पुल बनवाने को लेकर के किया गया विशाल प्रदर्शन

 सोनभद्र-: रेणुका नदी पर पुल बनवाने को लेकर के किया गया विशाल प्रदर्शन

 206 total views

सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय

ओबरा सोनभद्र । रविंद्र सिंह यादव प्रदेश सचिव अपना दल एस के नेतृत्व में रेणुका नदी पर पुल बनवाने के लिए किया गया विशाल प्रदर्शन यह प्रदर्शन का दूसरा दिन है प्रदर्शन करने से पहले हमारे द्वारा शासन प्रशासन को पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया जा चुका है रेणुका नदी पर पुल बनवाना अति आवश्यक है क्योंकि पुल ना होने की वजह से रेणुका पार के जितने भी क्षेत्र हैं सभी को काला पानी का करार दे दिया गया है रेणुका नदी पर पुल ना होने की वजह से यहां पर यातायात का कोई साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिससे क्षेत्र का विकास रुक गया है नेता गांव में चुनाव के समय आते हैं जनता से झूठे वादा करके वोट लेते हैं लेकिन वोट लेने के बाद वह क्षेत्र में जनता का कमी हालचाल लेने नहीं आते हैं पनारी की जनता भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट को आशा और विश्वास के साथ वोट किया और जाकर के विधानसभा और लोकसभा में भेजने का काम किया ताकि वेलोग क्षेत्र के समस्याओं पर काम करेंगे कामकाज तो छोड़ दीजिए यह लोग कभी जनता का हाल चाल लेने नहीं आते हैं जनता परेशान और निराश होकर के हमारे साथ प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो गई है हम पनारी के समस्याओं को लेकर के लगातार संघर्ष कर रहे हैं यदि रेणुका नदी पर पुल नहीं बनवाया जाएगा तो जिला पर प्रदर्शन करने के लिए बांध होंगे वहां समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम लोग सभी पनारी की जनता मिलकर के लखनऊ जाकर के विधानसभा का घेराव करेंगे जिसके जिम्मेदार प्रशासन के लोग होंगे प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से अवधेश यादव प्रदेश सचिव राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ,विश्राम खरवार जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ,श्रीराम खरवार जिला सचिव राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना, सभी ने वादा किया है कि जब तक रेणुका नदी पर पुल का निर्माण नहीं हो जाता है तब तक हम लोगों का प्रदर्शन जारी रहेगा जिसमे पनारी की जनता में से मुख्य रूप से राम लाल यादव ,राजकुमार यादव, गम्मू यादव, रवि सिंह, शिव प्रसाद गौड़, रामप्यारे ,गोल बिहारी ,लाल लाल बिहारी, रामसूरत, बालकुमार खरवार ,सोनू यादव ,पवन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, गोविंद प्रसाद ,इंद्र सिंह ,राम राज सिंह, रामकिशन ,लालचंद ,मुनेश्वर ,जन्म नाथ ,ददन सिंह ,राजकुमार ,परविंदर तिवारी ,आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *