सोनभद्र-: “रेणुकूट का शेर नामक” फेसबुक आईडी से की पत्रकारों पर अभद्र टिप्पडी, पिपरी थानाध्यक्ष ने कहा जल्द होगी गिरफ्तारी

 सोनभद्र-: “रेणुकूट का शेर नामक” फेसबुक आईडी से की पत्रकारों पर अभद्र टिप्पडी, पिपरी थानाध्यक्ष ने कहा जल्द होगी गिरफ्तारी

 318 total views

सोनभद्र कार्यालय

● पिपरी क्षेत्राधिकारी के आदेश पर पिपरी थानाध्यक्ष ने किया मुकदमा दर्ज

● मुकदमा लिखे जाने के बावजूद भी अब तक नही दिखा कोई ठोस कार्यवाही, मिला सिर्ब पत्रकारों को नसीहत

रेणुकूट। स्थानिय क्षेत्र रेणुकूट में उस वक्त हडकंप मच गया जब एक फेसबुक आईडी से पत्रकारों को अभद्र भाषा का प्रयोग कर टिप्पणी की गयी। आपको बता दूं कि विगत कुछ दिन पहले (रेणुकूट का शेर) नामक फेसबुक आई०डी० से पत्रकारों के ऊपर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए टिप्पडी की गई थी। जिससे नगर के कई पत्रकार व संगठन के पदाधिकारी आक्रोशित नजर आये। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिस पर उचित और कड़ी कानूनी कार्यवाही करने को लेकर तत्काल एक मीटिंग आहुत की गयी। जिसमें तय किया गया कि ऐसे असामाजिक तत्त्वों के ऊपर मुकदमा पंजीकृत करके कानूनी कार्यवाही होना आवश्यक है। वही पत्रकारों का एक समूह ने पिपरी क्षेत्राधिकारी से मिल सारी बाते संज्ञान कराया। सारी बातो को जानने के बाद पिपरी क्षेत्राधिकारी ने पिपरी थानाध्यक्ष अंजनी कुमार रॉय को मुकदमा पंजीकृत करके कठोर कार्यवाही की जाय ।परन्तु मुकदमा पंजीकृत होने के साथ कडी कार्यवाही का आदेश दिया।

हालाकिं इस कार्यवाही से पत्रकारों में कुछ खुशी की आस दिखी। पर कुछ दिन बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही न होने पर पत्रकारों में स्थानिय पुलिस के रवैये पर मायूषी दिखी। पूर्वान्चल पत्रकार एकता समिति के जिलाध्यक्ष शेख जलालुद्दीन ने कहा कि ऐसे असामाजिक टिप्पडी पर कार्यवाही करने को लेकर रेणुकूट का प्रत्येक पत्रकार कंधे से कंधा मिलाकर एक साथ खड़ा है। और जो नही खडे है उन्हे भी खडे होने की आवश्यकता है। आपको बता दे कि फेसबुक या व्हाट्सएप्प पर टिप्पड़ी करके कुछ आपराधिक तत्व के लोग सरेआम गुंडागर्दी पर उतारू हो जाते है जिससे नगर का माहौल खराब होता है जिसे लेकर पूर्वान्चल पत्रकार एकता समिति के जिलाध्यक्ष शेख जलालुद्दीन ने अपने सहयोगी कृष्णा उपाध्याय, अशोक सिंह, ध्रुवेन्द्र तिवारी, विष्णु गुप्ता पुन: इंस्पेक्टर अंजनी राय से मुलाकात किये। वही पिपरी इंस्पेक्टर ने बताया कि आप लोग निश्चिन्त रहे ऐसे असामाजिक तत्त्वों के ऊपर कठोर कार्यवाही की जाएगी अगर जरूरत हुआ तो गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी उन्हें किसी भी कीमत पर बक्शा नही जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *