Loading

सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय

● रेणुकूट चौकी अन्तर्गत हुआ सड़क हादसा, जिसमें बिजली के 4 खंभे गिरकर हुए क्षतिग्रस्त

● रेणुकूट के क्लासिक रेस्टोरेंट के सामने कोयले से लोड हाईवा ने बिजली के 4 खंभों को मारी टक्कर, टक्कर इतनी तेज थी की बिजली के 4 खंभे रोड पर गिर कर हुए क्षतिग्रस्त

● वही इस हादसे के बाद रेणुकूट नगर की बिजली गुल, मिली सूचना के मुताबिक रात 10:30 बजे कोयले से लदा ट्रक रेनुकूट साइड से मुर्धवा की तरफ जाते समय दूसरे गाडी को ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा

● हादसे के बाद वाराणसी शक्तिनगर मार्ग हुआ जाम, सूचना पर रेणुकूट चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच जाम को छुडाने में जुटे।