सोनभद्र-: रेणुकूट के दिलीप दुबे व प्रयास को मिलेगा ‘इंटरनेशनल लाईफ़ सेवर अवार्ड

 सोनभद्र-: रेणुकूट के दिलीप दुबे व प्रयास को मिलेगा ‘इंटरनेशनल लाईफ़ सेवर अवार्ड

 465 total views

सोनभद्र कार्यालय

◆ वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स लंदन की ओर से मिलेगा प्रयास को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट
◆ अंतरराष्ट्रीय संस्था निफा द्वारा मिलेगा लाइफ लाइम अचीवमेंट अवार्ड
◆ पिछले साल निफा द्वारा आयोजित संवेदना अभियान के तहत लगाया था वृहद रक्तदान शिविर
◆ 11 मार्च को लखनऊ में किया जाएगा सम्मानित

रेणुकूट। रक्तदान महादान है। इस कार्य में लंबे समय से प्रयास फाउंडेशन एक मुहिम ज़िंदगी बचाने की रक्तदाता समूह अपना अहम योगदान दे रही है। पिछले वर्ष कोरोना काल में प्रयास फाउंडेशन द्वारा निफा के संवेदना अभियान के अंतर्गत वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इसके लिए संस्था को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। संस्थापक सचिव दिलीप दुबे ने बताया कि पिछले वर्ष कोरोना काल में 23 मार्च को संवेदना अभियान के अंतर्गत नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एन्ड एक्टिविस्ट्स (निफा) द्वारा शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहादत दिवस पर 1476 रक्त दान शिविर लगाए गए थे जिनमे 97744 रक्त यूनिट एकत्रित हुए थे। प्रयास फ़ाउंडेशन ने इस अभियान के तहत एक वृहद रक्तदान शिविर लगाया था जिसके लिए वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स, लंदन की ओर से प्रयास फ़ाउंडेशन को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट और निफा के तरफ से इंटरनेशनल लाईफ़ सेवर अवार्ड दिया जाएगा। संस्था के साथ साथ उत्तर प्रदेश में संवेदना अभियान के सह संयोजक के रूप में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिलीप दुबे को व्यक्तिगत रूप से भी सम्मानित किया जाएगा। यह अवार्ड आगामी 11 मार्च को लखनऊ स्थित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान गोमती नगर में होने वाले सम्मान समारोह में प्रदान किया जाएगा। उन्होने कहा कि रेनुकूट के साथ साथ सोनभद्र के लिए यह गौरव की बात है कि संस्था को वर्ल्ड बुक आफ़ रिकोर्ड लंदन व अंतरराष्ट्रीय संस्था निफ़ा द्वारा यह सम्मान दिया जा रहा है।

इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए रेनुकूट के समस्त रक्तदाता ,रक्तदात्रियो एवं सम्मानित जनता का एवं संस्था से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष जुड़े सभी साथियों का आभार व्यक्त किया। कोरोना की दूसरी लहर के चलते लोगों ने दूसरों के जान की परवाह करते हुये रक्तदान किया। निफा चेयरमैन प्रितपाल सिंह पन्नू ने बताया कि शहीद भगत सिंह,राजगुरु, सुखदेव के 90 वे पुण्यतिथि पर 23 मार्च को पूरे देश में संस्था द्वारा सहयोगियों की मदद से संवेदना अभियान के अंतर्गत कुल 1476 रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। इसमें करीब 1.27 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया एवं 97,744 रक्तदानियों ने एक साथ सर्वाधिक रक्तदान का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया। इस अभियान का शुभारंभ महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा कर एक संदेश दिया राष्ट्र के नाम दिया नशा नही रक्तदान करें वहीं रेनुकूट में करीब 125 लोगों ने पंजीकरण कराया एवं 87 लोगों ने रक्तदान किया। उन्होने कहा कि यह सम्मान उन सभी रक्तदानियों, सहयोगियों, प्रयास नवरत्न दिपेश जयसवाल, गौतम अग्रवाल, अमित चौबे आशीष शुक्ला, ऋषभ, राजेश, शुभम, इस्तिखार, सद्दाम, कृष्णा, मणिभूषण सिंह व ब्लड बैंक के समस्त स्टाफ़ का है जिनके सहयोग से इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को रिकॉर्ड बनाकर हासिल हुआ है। इस संवेदना अभियान के उत्तर प्रदेश राज्य के कोऑर्डिनेटर रहे लखनऊ निवासी संजय पांडे और हिंडालको रेणुकुट निवासी दिलीप कुमार दुबे जिनके नेतृत्व में लगभग पूरे प्रदेश में 392 स्थानों पर शिविर आयोजित कर लगभग 18000 यूनिट रक्त संग्रह हुआ था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *