सोनभद्र ब्यूरो
रेणुकूट। नगर परिक्षेत्र में गुरुवार को तापमान में गिरावट के चलते लोगों ने राहत की सांस ली। बीते एक पखवाड़े से गर्म हवाओं एवं लू से लोग परेशान हो गए थे ऐसे में बुधवार दोपहर से मौसम के बदले मिजाज से लोगों को गर्मी और तपन से राहत मिली, वहीं बुधवार की दोपहर अचानक मौसम परिवर्तन होते ही तेज आंधी तूफान से पूरा नगर धूल से भर गया। इस दौरान नगर परिक्षेत्र के झोपड़पट्टी इलाकों में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लोगों के घरों से टिन-शेड उड़ गया तो कुछ पेड़ों की डालियां भी टूट कर गिर गई। तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश से लोगों को काफी राहत मिली, लोगों का कहना है कि जून के अंतिम सप्ताह तक मानसून आने से गर्मी और तपन से राहत मिलेगी।