किशन पाण्डेय सोनभद्र
रेणुकूट(सोनभद्र)। क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा काशी क्षेत्र श्री दिलीप पटेल जी का रेणुकूट में प्रथम आगमन पर सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बीजपुर मोड पर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात नव नियुक्त जिला अध्यक्ष नंदलाल जी के आवास पर क्षेत्र अध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की परिचयात्मक बैठक संपन्न हुई। जिसमें क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में यह विचार बनी हुई रहती थी कि भारत विकसित देशों की बराबरी नहीं कर सकता किंतु माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार ने इस मिथ्या को तोड़ दिया एवं आज भारत विश्व के विकसित देशों के साथ कदमताल कर रहा है। विकास की इस गति को लगातार बनाए रखने के लिए हम सभी को माननीय प्रधानमंत्री जी की सरकार को पुनः बनाना है जिसके लिए हम सभी को अपने-अपने बूथों पर अप्रत्याशित रूप से जीत दर्ज करना है।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष अजीत चौबे, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा, पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार, प्रदेश कार्य समिति सदस्य चांद प्रकाश जैन, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा कुसुम शर्मा, जिला कार्य समिति सदस्य राज बाबू वर्मा, प्रदीप सिंह रानू, सुरेश गुप्ता, प्रेम शंकर रावत, सोना बच्चा अग्रहरि, सुनील दुबे, माया गुप्ता, गीता सिंह, राकेश कुमार सिंह, छवि शाह, आलोक राय व अन्य दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।