(सोनभद्र कार्यालय)
रेणुकूट। गांव हो या शहर हर सड़क हो गढ्ढा मुक्त ऐसा आदेश हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था। पर इन आदेशों की अनदेखी करते हुए सरकारी कर्मचारियों के साथ ठेकेदार भी सरकारी पैसों का बंदरबांट करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। हम बात करते हैं जनपद सोनभद्र के रेणुकूट स्थित मुर्धवा क्षेत्र अंतर्गत विवेकानंद कॉलोनी का जहां सूत्रों के माने तो लगभग 300 मीटर की सड़क बनने को है जहां पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत सड़क तो बनना शुरू हो गया पर बन रहे सड़क में मानकों के आधार पर अनदेखी की गई। जिससे अस्थानी रहवासियों में इसका रोष देखा जा रहा है। जब खबर के बाद भास्कर टीम ने मौके पर जाकर देखा तो सड़क की पूरी पोल खुल गयी। बना रहे कर्मचारियों द्वारा बताया गया यह सड़क 300 मीटर बनी है जिनमें 200 मीटर पिच के आधार पर बनाया जाएगा फिलहाल हम लोग अभी पीसीसी रोड बना रहे हैं। जब टीम ने बन रहे सड़क पर नजर डाली मानको के आधार पर सभी चिट्ठा सामने आ गया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है बन रही सड़क में पूरी तरह से अनदेखी देखी जा रही है हम सभी की मांग है कि यह सड़क मानको के आधार पर बने और पूरी सडक पीसीसी बनाई जाए।
बाईट–(राज वर्मा)
1- मानक के विरुद्ध होते कार्य को देखकर क्षेत्रीय संयोजक भाजपा आईटी विभाग राज वर्मा ने कहा कि विभाग व ठेकेदार की मिलीभगत से इस पीसीसी रोड में मानक की अनदेखी की जा रही है जहां न्यूनतम थिकनेस 6 इंच को अधिकतम थिकनेस 9 इच की होनी चाहिए । इस रोड को मात्र 4 इंच की थिकनेस पर ढाला जा रहा है। इस प्रकार के रोड ढ़ालने से सरकार के पैसों का बंदरबांट हो रहा है।
2- वहीं भाजपा मंडल महामंत्री प्रदीप सिंह रानू ने कहा कि पीसीसी पैड के कार्यों में भी अनदेखी की गई है । पुरानी पैड पर ही गिट्टी छिड़ककर पीसीसी करने का कार्य किया जा रहा है अब ग्रामीणों की मांग है ग्रामीण जनता की मांग है कि पूरी सड़क पीसीसी बनाई जाए। वहां तीन मीटर के अगल-बगल इंटरलॉकिंग करके उस रोड बनी हुई सड़क को मजबूती प्रदान कराई जाए जिससे कि दो वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से संपन्न हो सके। इस मौके पर मंडल मंत्री प्रेम शंकर रावत, अमित गुप्ता व सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे ।