Loading

किशन पाण्डेय सोनभद्र

रेणुकूट के बीजपुर मोड़ से हनुमान मंदिर तक निकला यात्रा

सैकड़ों भक्त श्रीराम जी की भक्ति में रहे भक्ति

भक्तों ने लगायें श्रीराम जी की जय जयकारा

सोनभद्र। रेणुकूट में उस वक्त पुरी नगरी भक्ति मय हो गया जब शुक्रवार की दोपहर बीजपुर मोड़ से लेकर हनुमान मंदिर पिपरी तक शोभा यात्रा निकाली गई। बंता दूं कि यह शोभा यात्रा राम जन्मभूमि मंदिर के शुभ उद्घाटन में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रण हेतु अयोध्या से आये अभिमंत्रित अक्षत को लेकर विश्व हिन्दू परिषद् व बजरंग दल व्दारा निकाला गया।

इस जयघोष के साथ सैकड़ों लोग गाजा-बाजा के साथ शोभा यात्रा के साथ चलते हुए नजर आये। बंता दूं की इसके अलावा सोनभद्र में और भी जगहों पर निकाली जाएगी शोभायात्रा।