Loading

किशन पाण्डेय/सोनभद्र

— प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी एमपी, छत्तीसगढ़, झारखंड से दर्शन के लिए पहुंचे भक्त

रेणुकूट। रेणुकूट नगर के मुर्धवा में स्थित राधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बुधवार व गुरुवार को मेले का आयोजन किया गया। इस मंदिर को फूल मालाओं एवं झालरों से सजाया गया था जो की क्षेत्र भर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ था मंदिर परिसर के बाहर सड़क के दोनों पटरियों पर 2 दिन पहले से ही खिलौने झूले एवं अन्य सामग्री की दुकानें लगायी गई थी। मुर्धवा के इस प्रसिद्ध राधा कृष्ण मंदिर में हर वर्ष जन्माष्टमी के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता है जो की पूरे सोनभद्र में विख्यात हैं। वही मंदिर के देख-भाल कर रहे हैं स्वामी सुखदेवानंद आश्रम ट्रस्ट के सचिव गोपाल सिंह का कहना है कि इस मंदिर के प्रति आस-पास के जिलों सहित पड़ोसी राज्य एमपी झारखंड और छत्तीसगढ़ के लोगों की विशेष आस्था भी यहां से जुड़ी हुई है।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर रेणुकूट राधा-कृष्णा मंदिर परिसर में दिखा भक्तो का आस्था

वर्षों से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यहा मेले के आयोजन किया जाता है और भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भक्तों के बीच कराया जाता है। मंदिर के विशाल प्रांगण को सजाने के लिए मिर्जापुर से 20 की संख्या में कारीगर एक सप्ताह पहले से ही यहां आकर मंदिर परिषद को सजावट को अंतिम रूप देते हैं। मंदिर परिषद को अलग अलग फूलों एवं इलेक्ट्रॉनिक झालरों से सजाया जाता है मंदिर में स्थापित राधा कृष्ण की मूर्ति सहित अन्य मूर्तियों को विशेष परिधान एवं विशेष रंग बिरंगी ताजे फूलों वाली कपड़ों से सजाया गया था। मेले को शांति पूर्वक मनवाने के लिए पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल सहित पिपरी थाना प्रभारी राजेश सिंह चौकी प्रभारी रेणुकूट सहित पूरी टीम जुटी हुई थी।