सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय
रेणुकूट। स्थानीय रेणुकूट परिक्षेत्र में जिओ फाइबर वाई फाई के घटिया सर्विस के चलते जिओ के ग्राहक परेशान हैं। जिस प्रकार से वाई-फाई के ग्राहकों कीसख्या बढ़ी ठीक उसी प्रका र से कंपनी के घटिया सर्विस के चलते रेणुकूट के जिओ इटरनेट ग्राहक परेशान नजर आ रहे हैं, ऑनलाइन कंप्लेंट करने के 2 दिन बाद तक कोई भी सर्विस टेक्निशयन आकर के सर्विक्स कर रहे। कहने के लिए पूरे देश में जिओ इंटरनेट अपना जाल बिछा रहा है परंतु रेणुकूट में जियो कंपनी के घटिया सर्विस से ग्राहक परेशान हैं,हर गली मोहल्ले में जिनका नेट बंद हो जाता है तो आन लाइन पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराते हैं,पर रेणुकूट में कोई माई बाप नहीं है कहने को ठेकेदार और कंपनी के स्टाफ है जो कि समय से ग्राहकों को सर्विस नहीं दे पा रहा है।