किशन पाण्डेय/सोनभद्र
— भगवान का रूप मानने वाले किन्नर पर ना नशेड़ियों ने किया हमला
पिपरी(सोनभद्र
)। स्थानीय पिपरी थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पिपरी
वार्ड नम्बर १ रेलवे कालोनी के पीछे अकेला बसेरा करने वाली किन्नर किरन मिश्रा पर हुआ जानलेवा हमला जिससे क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया। बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोगो ने आवास में लूटने के इरादे से घर में घुसे थे तब तक पिडीत किरन मिश्रा पहुंच गयी अपने आवास जिससे घर में घुसे अज्ञात लोगों ने किरन मिश्रा पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला करना शुरू कर दिया जिससे उसके
शरीर के सर हाथ व चेहरा पर ज्यादा चोटे आयी वो शरीर से खुश गिरना शुरू हो गया बर्ड ज्यादा गिरने से वो वहीं अचेत होकर बाहर गिर गयी। सीरियस अवस्था में जब नजदीकीय अस्पताल ले जाया गया तो ज़्यादा गंभीर देख वाराणसी ट्रामा
सेंटर रेफर कर दिया गया।

किन्नर के सहयोगी जमुना ने बताया-:
बुधवार की सुबह जब साढ़े आठ बजे किन्नर मिश्रा के सहयोगी मास्टर जमुना ने बताया कि उसके घर में दो चार बार पहले भी चोरी हो चुकी थी जिससे वह डर कर अपना गहना, रुपया पैसा बैग में लेकर साथ चलती थी। किन्नर किरन मिश्रा अकेले रहती थी जिससे पहले से घात लगाए हमलावरों ने हमला कर दिया जिससे वो काफी चोट लग जाने और ज्यादा खून बहने के कारण साथ ही कई घंटो बाहर अचेत अवस्था में पड़ी रही, जब सुबह उसके साथ रहने वाला जमुना आया तो हल्ला किया तो किसी प्रकार उठाकर ले जाया गया, लोगो का कहना है की आस पास नशे का व्यापार जोर शोर से होने के कारण ये एरिया संदिग्ध है , चुकी रेलवे के कर्मचारी भी वही रहते है , उनको भी सदैव डर के माहौल का सामना करना पड़ता है , दिन प्रतिदिन हिरोइंचियो का आतंक बढ़ता जा रहा , कोई चाकू दिखाकर सारे राह किसी को लूट ले रहे तो कोई घर में घुस कर जान लेवा हमला कर दे रहा है चोरी की घटना तो लगभग आते दिन रेणुकूट, पिपरी में हो रही बिते १०-१५ दिन में ५ मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी है और अब किन्नर पर हमला देखा जाये तो कुछ दिनों में चोरी न हमलों के काफी वारदात सामने आई रही है अब देखना यह है कि क्या होगा स्थानीय पुलिस की कार्यवाही।