सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय/7007307485
रेणुकूट/सोनभद्र। रेणुकूट रोटरी क्लब के सदस्यों ने वर्ल्ड रोटरी डे के अवसर पर ऑफिसर क्लब में केक काटकर कर बड़े धूमधाम से वर्ल्ड रोटरी डे का आयोजन किया। इस अवसर पर क्लब के प्रेसिडेंट रोटेरियन शशिकांत तिवारी ने मीडिया को बताया की आज ही के दिन 23 फरवरी उन्नीस सौ पाँच को पहला रोटरी क्लब शिकागो अमेरिका में चार दोस्तों ने मिलकर बनाया था और आज एक सौ सोलह साल में रोटरी क्लब की स्थापना हर शहर में हो गई है ।रोटरी क्लब रेनूकूट विगत वर्षों से लगातार अपने सामाजिक दायित्व को पूरा करने को तत्पर है ।क्लब ने लॉकडाउन अवधि में बाहर निकल कर सामाजिक दायित्वो को पूरा करने का प्रयास किया है। इस अवसर पर रोटेरियन सतीश आनंद रोटेरियन एस एन रॉय, रोटेरियन डॉ प्रेमलता ,रोटेरियन संजीव, रोटेरियन इमरान, रोटियन अर्चना, रोटेरियन हेमलता, रोटेरियन अख्तर ,रोटेरियन रितेश, रोटेरियन राकेश, रोटेरियन मनीष ,रोटेरियन हेमंत ,रोटेरियन पूनम,रोटेरियनअजीज आदि बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य मौजूद रहे।