सोनभद्र कार्यालय
सोनभद्र-: पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह थाना पिपरी के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी रेनुकूट उ0नि0 अरविन्द कुमार गुप्ता मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 179/2022 धारा 407 भादवि में वांछित अभियुक्तगण (1) अब्दुल बारी उर्फ राजू पुत्र फिरोज खान निवासी ग्राम पखनपुरा थाना भांवरकोल जिला गाजीपुर हालपता जगदीश गुप्ता का मकान ग्राम प्रतापी थाना बाराचट्टी जिला गया बिहार (2) रामसागर उर्फ सोनू पुत्र नरसिंह साव निवासी बमनडीह थाना मयूरहंड जिला चतरा झारखण्ड को दिनांक 19 अगस्त को समय करीब 20.00 बजे शर्मा पेट्रोल पम्प के पास मुर्धवा से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त ट्रक JH 02Q 3114 व 03 अदद फर्जी नम्बर प्लेट को अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद किया गया है। मुकदमा उपरोक्त के सम्बन्ध में वादी मुकदमा श्री लीलाधर शर्मा द्वारा दिनांक 16/12/2022 को अभियुक्तगण द्वारा हिण्डालको रेनुकूट से हावड़ा के लिए एल्यूमीनियम लोड होकर ट्रक निकला था किन्तु हावड़ा न पहुंचकर रास्ते में ही अभियुक्तगणो द्वारा गायब कर देने के सम्बन्ध में सूचना दिया था जिस पर मु0अ0सं0 179/2022 धारा 407 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचना से धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि की बढ़ोत्तरी करते हुए 07 अभियुक्तो का नाम प्रकाश में आया है। घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है। अभियुक्त अब्दुल बारी उर्फ राजू करीब 09 माह से फरार चल रहा था जिस पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक सोनभद्र महोदय द्वारा 12,500/- रूपया का ईनाम घोषित किया गया है।
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक/समयः-
दिनांक 19/08/2023 को समय करीब 20.00 बजे शर्मा पेट्रोल पम्प के पास मुर्धवा थाना पिपरी सोनभद्र,
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणः-
(1) अब्दुल बारी उर्फ राजू पुत्र फिरोज खान निवासी ग्राम पखनपुरा थाना भांवरकोल जिला गाजीपुर हालपता जगदीश गुप्ता का मकान ग्राम प्रतापी थाना बाराचट्टी जिला गया बिहारी (12,500/- रूपया का इनाम)
(2) रामसागर उर्फ सोनू पुत्र नरसिंह साव निवासी बमनडीह थाना मयूरहंड जिला चतरा झारखण्ड
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगणः-
अभियुक्त अब्दुल बारी उर्फ राजू (i) मु0अ0सं0 179/2022 धारा 407, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना पिपरी, सोनभद्र
(ii) मु0अ0सं0 32/2023 धारा 379, 420 भादवि थाना चंदवा जिला लातेहार झारखण्ड
अभियुक्त रामसागर (i) मु0अ0सं0 179/2022 धारा 407, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना पिपरी, सोनभद्र
(ii) मु0अ0सं0 32/2023 धारा 379, 420 भादवि थाना चंदवा जिला लातेहार झारखण्ड
बरामदगी का विवरणः-
अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ट्रक JH 02Q 3114 व 03 अदद फर्जी नम्बर प्लेट
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
(1) उ0नि0 अरविन्द कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी रेनुकूट थाना पिपरी, सोनभद्र
(2) हे0का0 शशांक शेखऱ यादव चौकी रेनुकूट थाना पिपरी, सोनभद्र
(3) हे0का0 आदर्श कुमार सिंह चौकी रेनुकूट थाना पिपरी, सोनभद्र