Loading

विक्की यादव/रेणुकूट

रेणुकूट। राष्ट्रीय जनसेवा समर्पण संस्थान के जनसेवा के अनेक कार्यो मे से एक महत्वपूर्ण कार्य पुराने लघु मंदिरों का जीर्णोद्धार। कार्यक्रम के अंतर्गत रेनुकूट रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे ब्रीज के बगल मे एक पुराना जीर्ण शीर्ण अवस्था के पहुंच चुके वीर बजरंगी मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य विगत कुछ दिनो पुर्व जनसहयोग से प्रारम्भ हुआ, जिसमे मंदिर के आस पास साफ सफाई, मंदिर की रंगाई पुताई का कार्य आज राष्ट्रीय जनसेवा-समर्पण संस्थान के महामंत्री संदीप साह के नेतृत्व मे सकुशल सम्पन्न हुआ। इस जनसहयोग के पुनीत कार्य मे गंगा सेवा ट्रस्ट, प्रवीण अग्रवाल, सदानंद सोनी एंव उनकी टीम का अभुतपूर्व सहयोग मिला।

अन्य जनसहयोगीयों मे गहना घर प्रतिष्ठान के राजवर्मा, बिहारी ब्रदर्स मिष्ठान भंडार का संस्थान सहृदय आभार व्यक्त किया। हम अपने संस्थान की तरफ से रेनुकूट-पिपरी के सभी समाजसेवीयों, जनसहयोगी प्रतिष्ठानों, एंव गणमान्य नागरिकों से आह्वाहन करते है कि आप सभी का सहयोग एंव आशीर्वाद हमारे संस्थान को मिलता रहे जिससे हमारा संस्थान उर्जावान होकर जनसेवा का कार्य अनवरत करता रहे।