किशन पाण्डेय सोनभद्र
रेणुकूट। क्षेत्र में किसी भी यात्री को कहीं भी आने जाने हेतु किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इससे बड़ी बात और क्या हो सकता है यात्रियों की सुरक्षा सरकार का परम कर्तव्य है इन्हीं जन सुविधाओ को लेकर गुरुवार को रेणुकूट रेलवे स्टेशन पर रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति की एक बैठक आयोजित की गयी बैठक में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशन पर हुए विकाश कार्यों पर चर्चा कर मुख्य बिंदुओं पर चर्चा कर विवरण मांगा एवम सुझाव दिए गए जिससे क्षेत्र में यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
आइये बात करते हैं मुख्य बिंदुओं पर जो निम्न हैं (नई गाड़ी का परिचालन बरवाडीह से देहरादून वाया चोपन चुनार प्रयागराज लखनऊ हरिद्वार, रांची से लखनऊ वाया चोपन चुनार मिर्जापुर ट्रेन, बरवाडीह से वाराणसी इंटरसिटी, कलकत्ता से अहमदाबाद चलने वाली ट्रेन का रेणुकूट स्टेशन पर ठराव, संतरागाछी से अजमेर चलने वाली ट्रेन का रेणुकूट में ठहराव) इत्यादि। कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई एवम सुझाव दिए गए। इस बैठक में मुख्य रूप से स्टेशन मास्टर व रेलवे बोर्ड के सदस्य सदस्य राम जायसवाल, प्रदीप सिंह रानू व पूर्व रेणुकूट भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रभाकर गिरी रहे उपस्थित।