सोनभद्र-: रेणुकूट स्थित अल्ट्रीगा इंस्टीयूट आफ स्किल्स डेवलपमेंट में कंपटीशन का हुआ आयोजन

 सोनभद्र-: रेणुकूट स्थित अल्ट्रीगा इंस्टीयूट आफ स्किल्स डेवलपमेंट में कंपटीशन का हुआ आयोजन

 201 total views

सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय

रेणुकूट। जनपद के औद्योगिक क्षेत्र रेणुकूट में अल्ट्रीगा इंस्टीयूट आफ स्किल्स डेवलपमेंट नाम से कोचिंग क्लास चलाया जा रहा है। डायरेक्टर दुर्गेश ओझा के द्वारा इटीटी (एजुकेशनल टैलेंट टेस्ट) की परीक्षा निःशुल्क कराई जा रही है जिसमे विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। और परीक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया प्रथम स्थान प्रभु नारायण, द्वितीय स्थान कृष्णा पांडेय, तृतीय स्थान सर्व मंगलम
छात्रों ने परीक्षा में अपनी मेहनत लगन को उजागर किया जिससे हर्ष है।

इस सम्मान समारोह में उपस्थित सभी छात्र और संस्थान के सभी सहयोगी गण उपस्थित रहे मुख्य अतिथि में अश्विनी कुमार पांडेय महिला मंडल उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य, विजय शंकर शुक्ला श्री ब्रह्मानंद आदित्य बिरला इंटर मीडियट कॉलेज और शिव नारायण सिंह उपस्थित रहे। सभी लोगों ने शिक्षा नीति पर और बच्चों का कैसे विकास हो कैसे यह शिक्षा को अग्रेषित करें इसके बारे में सभी लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और बच्चों के भविष्य की मंगलमय कामना भी की संस्थान में सभी सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए दुर्गेश ओझा ने सभी लोगों को धन्यवाद दिया डायरेक्टर दुर्गेश ओझा स्टॉप रितेश पांडेय और कृष्णा सिंह अविनाश द्विवेदी ने बहुत ही अथक परिश्रम करके इस समारोह को संपन्न कराया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *